लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा जलकर हो गया खाक, देखें तस्वीरें

21 March 2025

Pradyumn Thakur

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर सामने आ रही है. इसके चलते 1,351 उड़ानें रद्द या डायवर्ट हुईं है.

आग लगने की खबर आ रही है सामने

इस आग के चलते एयर इंडिया की उड़ानें भी प्रभावित हुईं है. हीथ्रो हवाई अड्डे को शुक्रवार को बंद क दिया गया.

एयर इंडिया की उड़ानें भी प्रभावित

आग शहर के पश्चिमी हिस्से में एक बिजली स्टेशन में लगी थी. इससे लंदन में 16,000 से ज्यादा घरों की बिजली चली गई.

बिजली स्टेशन में लगी थी आग शहर

एयर इंडिया की फ्लाइट AI129 को वापस मुंबई लौटना पड़ा. वहीं दिल्ली से आने वाली फ्लाइट AI161 जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.

वापस लौटना पड़ा मुंबई

कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. ब्रिटिश एयरवेज ने यात्रियों को हीथ्रो न आने की सलाह दी. कैथे पैसिफिक ने अपनी सभी छह उड़ानें रद्द कर दीं.

कई उड़ानें रद्द

क्वांटास की दो उड़ानें पेरिस के डे गॉल हवाई अड्डे पर गईं. लंदन फायर ब्रिगेड ने 10 फायर इंजन और 70 फायर फाइटर भेजे है.

फायर फाइटर है मौजूद

खबर लिखते वक्त आग अभी भी जल रही है. हालांकि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

अभी भी जल रही है आग