इस फसल की खेती कर देगी मालामाल, न खाद की टेंशन और न ही सिंचाई की चिंता

31 March 2025

Bankatesh kumar

खाद और कीटनाशकों की बढ़ती कीमत के चलते खेती महंगी होती जा रही है. लागत के मुकाबले मुनाफा भी कम होते जा रहा है.

कीटनाशकों

लेकिन आज हम एक ऐसी फसल के बार में बात करेंगे, जिसकी खेती में लागत न के बराबर है. यानी केवल कमाई ही कमाई है.

खेती में लागत

दरअसल, हम अलसी की खेती के बारे में बात कर रहे हैं. यह एक किफायती फसल है. इसे न तो खाद और कीटनाशकों की जरूरत पड़ती है.

किफायती फसल

साथ ही अलसी की फसल की सिंचाई भी बहुत कम करनी पड़ती है. यानी इसकी खेती में लागत न के बराबर है.

सिंचाई

अगर आप एक बीघे में अलसी की खेती करते हैं, तो 2 क्विंटल तक उत्पादन होगा.अभी मार्केट में अलसी 20,000 रुपये प्रति क्विंटल है.

20,000 रुपये प्रति क्विंटल

अलसी का तेल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड

बड़ी बात यह है कि अलसी की खेती करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है. साथ ही यह मिट्टी को भुरभुरा बना देती है.

 उर्वरा शक्ति

एक्सपर्ट का कहना है कि अलसी की खेती जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा.यह पर्यावरण के अनुकूल होती है. क्योंकि इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

पर्यावरण

अलसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी तरह का रोग नहीं लगता है. अन्य फसलों की तुलना में यह अधिक सहनशील होती है.

अधिक सहनशील