Mahindra की इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6e हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

26 Nov 2024

Vinayak singh

महिंद्रा ने 26 नवंबर को दो नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं, जिनमें कूपे एसयूवी कैटेगरी में XEV 9e और एसयूवी कैटेगरी में BE 6e शामिल हैं.

XEV 9e और BE 6e लॉन्च

इन गाड़ियों को 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. 282 hp की पावर के साथ ये 450-500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती हैं.

रेंज

दोनों गाड़ियों में फास्ट चार्जर की सुविधा दी गई है, जिससे इन्हें 20% से 80% तक चार्ज करने में केवल 20 मिनट का समय लगता है.

चार्जिंग

BE 6e का डिजाइन आधुनिक और बोल्ड है, जिसमें शार्प लाइन्स, व्हील आर्च, रिवर्स-एल शेप DRL, और एंगल्ड हेडलाइट्स शामिल हैं.

डिजाइन

XEV 9e में 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक स्पेस है. कुल मिलाकर, इसमें 813 लीटर का स्पेस मिलता है.

बूट स्पेस

चेन्नई में टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये है. अलग-अलग शहरों में एक्स शो रूम प्राइस अलग-अलग हो सकती है.

XEV 9e कीमत

BE 6e की कीमत 18.90 लाख रुपये रखी गई है. ये इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं. 

BE 6e कीमत

महिंद्रा बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है. दूसरे मालिक को 10 साल या 2 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी.

बैटरी वारंटी