18 March 2025
Pratik Waghmare
महिंद्रा XUV700 अब ब्लैक एडिशन ट्रेंड में शामिल हो गई है. टाटा हैरियर और टाटा सफारी के बाद, 17 मार्च को XUV700 Ebony Edition लॉन्च हो चुका है.
XUV700 Ebony Edition में सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. मैकेनिकल रूप से यह नॉर्मल XUV700 जैसी ही है.
इंजन में बदलाव नहीं
Ebony Edition की कीमत ₹19.64 लाख से शुरू होकर ₹24.14 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. AX7 वेरिएंट ₹19.64 लाख – ₹21.79 लाख, AX7 L वेरिएंट ₹22.39 लाख – ₹24.14 लाख तक.
कीमत और वेरिएंट्स
यह खास एडिशन 7-सीटर FWD AX7 और AX7 L वेरिएंट्स पर आधारित है. इसमें पेट्रोल (MT/AT) और डीजल (MT/AT) ऑप्शन मिलते हैं.
7-सीटर वेरिएंट्स
Stealth Black पेंट स्कीम, ब्लैक-आउट ORVMs और ग्रिल इंसर्ट्स, ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट्स, 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स.
ब्लैक-ऑन-ब्लैक
इंटिरियर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक सेंटर कंसोल और डोर पैनल ट्रिम्स, डार्क क्रोम AC वेंट्स और लाइट ग्रे रूफ लाइनर है.
ब्लैक थीम
गाड़ी के इंटीरियर में ब्लैक और सिल्वर कॉम्बिनेशन दिया गया है, जिससे यह रेगुलर XUV 700 से अलग दिखती है.
ड्यूल-टोन थीम
Ebony Edition सिर्फ स्टाइलिश बदलावों के साथ आता है, लेकिन इंजन और परफॉर्मेंस नॉर्मल XUV 700 के जैसे ही है.
स्टाइल नया परफॉर्मेंस वही
मनी प्लांट