22 Aug  2024

नई महिंद्रा थार रॉक्‍स का जलवा! मिलेंगे ये 10 दमदार फीचर्स  

Soma Roy

महिंद्रा एंड महिंद्रा Mahindra & Mahindra ने आखिर लंबे इंतजार के बाद अपनी नई थार लॉन्‍च कर दी है. जिसका नाम महिंद्रा थार रॉक्स रखा गया है.

खत्‍म हुआ लोगों का इंतजार

नई थार तमाम बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इसमें 5 डोर की सुविधा मिलेगी. इसका एक्‍सटीरियर भी काफी आकर्षक है.

बेहतरीन फीचर्स से है लैस

पुरानी थार में महज तीन दरवाजे थे, जिससे पीछे बैठने वाले को दिक्‍कत होती थी. कंपनी ने अब ने नई थार में दो और दरवाजे जोड़े हैं. 

5 डोर की मिलेगी सुविधा

थार रॉक्स बेस पेट्रोल मैनुअल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख है, जबकि डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होगी.

कितनी है कीमत?

थार रॉक्स में दो दमदार इंजन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट  करता है. 

मिलेगा दमदार इंजन 

दूसरा 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर एमहॉक डीज़ल इंजन है, जो 158bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ये विकल्‍प भी है मौजूद 

ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच विकल्प चुनने की भी सुविधा मिलती है.

ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स भी  है मौजूद 

महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है. इसके लिए गाड़ी में लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है. इसमें चारों डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, TCS, TPMS और ESP की सुविधा भी है.

सेफ्टी का है इंतजाम 

नई थार को तकनीकी तौर पर बेहतर बनाने के लिए इसमें महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) दिया गया है.

टेक्‍नोलॉजी को किया गया  है शामिल