07 Jan
Bankatesh kumar
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे के अनुसार मैया सम्मान योजना के तहत झारखंड की 56.61 लाख महिलाओं को 1,415.44 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए.
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को दी जाने वाली राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था.
कहा जाता है कि इस योजना ने इंडिया ब्लॉक की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 56 पर जीत हासिल की.
दिसंबर महीने के लिए 2,500 रुपये की किस्त लाभार्थियों को हस्तांतरित कर दी गई, जबकि जनवरी की किस्त इस महीने के अंत में हस्तांतरित की जाएगी. सीएम सोरेन ने रांची के नामकुम में एक कार्यक्रम में एक बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित की.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक और 30,000 रुपये सालाना का सीधा हस्तांतरण घरेलू आय में एक परिवर्तनकारी वृद्धि दर्शाता है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां महिलाओं की वित्तीय स्वायत्तता पारंपरिक रूप से गंभीर रूप से सीमित रही है.
सोरेन ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अध्ययनों से व्यापक शोध से पता चला है कि महिलाओं को निर्देशित नकद हस्तांतरण से लगातार परिवार के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण में बेहतर परिणाम सामने आए हैं.
सीएम सोरेन ने कहा कि महिलाएं आमतौर पर पुरुषों की तुलना में परिवार कल्याण में अपनी आय का अधिक हिस्सा निवेश करती हैं. महिलाओं के बैंक खातों को हस्तांतरण के लिए अनिवार्य बनाकर, हम पहली बार लाखों महिलाओं को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में ला रहे हैं.
उन्होंने खुशी जताई कि इस योजना पर पूरे भारत में चर्चा हो रही है और अन्य राज्य इस योजना को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों द्वारा दिए गए आशीर्वाद और सम्मान ने उन्हें एक नई ऊर्जा और ताकत दी है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक पुरुष और महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चलेंगे, तब तक राज्य और देश प्रगति नहीं कर सकता. महिलाएं घर चलाती हैं और काम भी करती हैं.