मॉलदीव या मॉरीशस
बजट में घूमने के लिए कौन बेहतर?
24 Nov 2024
Tejaswita Upadhyay
मॉलदीव्स के लिए आमतौर पर सस्ती फ्लाइट्स मिलती हैं, जबकि मॉरीशस की फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती है
फ्लाइट टिकट की कीमत
मॉलदीव्स में बजट फ्रेंडली होमस्टे और गेस्टहाउस उपलब्ध हैं, वहीं मॉरीशस में होटल्स का खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है
रहने का खर्च
मॉलदीव्स में लोकल फूड सस्ता है, जबकि मॉरीशस में इंटरनेशनल क्यूजीन की कीमतें अधिक हो सकती हैं
खाने-पीने का खर्च
मॉलदीव्स में लोकल फेरी सस्ती है, जबकि मॉरीशस में टैक्सी और बस के खर्च ज्यादा होते हैं
लोकल ट्रांसपोर्ट
मॉलदीव्स में स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के सस्ते विकल्प हैं, जबकि मॉरीशस में इन एक्टिविटी का खर्च अधिक होता है
वाटर स्पोर्ट्स
मॉलदीव्स भारतीयों के लिए वीजा-फ्री है जबकि मॉरीशस में वीजा ऑन अराइवल फ्री मिलता है
वीजा प्रोसेस
मॉलदीव्स ऑफ-सीजन में सस्ती ट्रिप्स ऑफर करता है, जबकि मॉरीशस में ऑफ-सीजन में भी कीमतें ज्यादा हो सकती हैं
ऑफ-सीजन ट्रैवेल
मॉलदीव्स आमतौर पर एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है, जबकि मॉरीशस की यात्रा थोड़ी महंगी पड़ सकती है
कुल यात्रा बजट