26 September 2024
Soma Roy
फाइनेंस कंपनी Manba Finance के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर थी.
26 सितंबर को आईपीओ निवेशकों को अलॉट किए जा रहे हैं, ऐसे में अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है तो स्टेटस चेक कर लें.
आपको आईपीओ अलॉट हुआ है या नहीं यह कई तरीकों से चेक किया जा सकता है. आप बीएसई पर मनबा फाइनेंस आईपीओ के आवंटन स्थिति चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करना होगा.
आप चाहे तो लिंक इनटाइम https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
NSE की वेबसाइट के अनुसार इस आईपीओ पर कुल 1,97,18,34,875 बोलियां लगी, मतलब यह 224.10 गुना सब्सक्राइब हुआ.
मनबा फाइनेंस के आईपीओ में सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है.
एनएसई की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार रिटेल इन्वेस्टर ने 144.03 गुना बोली लगाई है.