4 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम Forcas Studio Ltd है
शेयर NSE पर फिलहाल 120 रुपये पर कारोबार कर रहा है
शेयर ने 1 हफ्ते में 35 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
शेयर ने पिछले एक महीने में 7 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 207 करोड़ रुपये है
कंपनी बुक वैल्यू के 3.62 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रशियो 14.79 है
फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड पुरुषों के कपड़े बेचता है, जिसमें शर्ट, जींस, टी-शर्ट, ट्राउजर, कॉटन पैंट, स्पोर्ट्सवियर आदि शामिल हैं.