14 Oct 2024
Devesh Pandey
मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी कार करीब डेढ़ साल पहले लॉन्च की थी. 18 महीनों में कार की 2 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.
मारुति ने अपनी नई एसयूवी पिछले महीने अप्रैल में लॉन्च हुई थी.
इस साल जनवरी तक ही कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई थी.
इस कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और सुजुकी कनेक्ट शामिल है. यह गाड़ी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है.
कार में रेडियल ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललाइट्स के साथ-साथ शार्क फिन एंटीना भी लगा है.
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी ब्लैक रूफ, स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ 10 रंगों में आती है.