मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी की मार्केट में धूम, बिकीं 2 लाख यूनिट्स

14 Oct 2024

Devesh Pandey

मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी कार करीब डेढ़ साल पहले लॉन्च की थी. 18 महीनों में कार की 2 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी

मारुति ने अपनी नई एसयूवी पिछले महीने अप्रैल में लॉन्च हुई थी.

कब हुई थी लॉन्च

इस साल जनवरी तक ही कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई थी.

जनवरी तक बिक गई थी इतनी कारें

इस कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक  है. 

कितनी है कीमत

कार में  हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और सुजुकी कनेक्ट शामिल है. यह गाड़ी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है.

कार का इंटीरियर

कार में रेडियल ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललाइट्स के साथ-साथ शार्क फिन एंटीना भी लगा है.

एसयूवी के अन्य फीचर्स

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी ब्लैक रूफ, स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ 10 रंगों में आती है.

कलर ऑप्शन