Sedan

SUV नहीं तो... ये 5 कॉम्पैक्ट सेडान हैं परफेक्ट पिक

06 April 2025

Pratik Waghmare

image (24)
money9
white bmw m 3 coupe parked on sidewalk during daytime

अगर आप SUV नहीं, बल्कि स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट सेडान पसंद करते हैं, तो यहां हैं 5 बेहतरीन ऑप्शन है. इनकी कीमत 9.41 लाख रुपये से, 12.28 लाख रुपये के बीच होगी. ये सभी सेडान ड्राइविंग के लिए परफेक्ट हैं और लंबे ट्रिप्स पर भी अच्छा परफॉर्म करती है.

SUV नहीं Sedan?

Maruti Ciaz

मारुति सुज़ुकी सियाज की एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार एक माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है, जिसमें 1.5L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो टॉर्क असिस्ट देती है. यह 103.25 bhp की पीक पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

मारुति सुज़ुकी Ciaz

a close up of the tail lights of a white car

हुंडई वर्ना की एक्स-शोरूम कीमत 11.07 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. 1.5L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन जो 113.42 bhp पावर और 143.8 Nm टॉर्क बनाती है. वहीं 1.5L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 157.81 bhp पावर और 253 Nm टॉर्क देती है.

हुंडई Verna

स्कोडा स्लाविया की एक्स-शोरूम कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. एक, 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 113.42 bhp पावर और 178 Nm टॉर्क देता है. दूसरा, 1.5L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन* जो 147.94 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है.

स्कोडा Slavia

फॉक्सवेगन की वर्टस 10.44 लाख रुपये से शुरू  होती है, दो टर्बो पेट्रोल ऑप्शन मिलते हैं. 1.0L 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल. पावर 113.42 bhp, टॉर्क: 178 Nm. 1.5L 4-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल. पावर 147.94 bhp और टॉर्क 250 Nm है.

VW Virtu