हर दिन 500 यूनिट्स बिक रही है मारुति की ये कार

09 April 2025

VIVEK SINGH

मारुति की एक कार ऐसी है जिसकी डेली सेल्स 500 से ज्यादा यूनिट्स हैं. यह कार आम लोगों की जरूरत, बजट और भरोसे पर खरी उतरती है, इसलिए हर दिन इसकी मांग लगातार बनी रहती है.

डेली 500 से ज्यादा सेल्स

मारुति भारत की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी है. इसकी गाड़ियां सस्ती, टिकाऊ और ज्यादा माइलेज देने वाली होती हैं, इसलिए आम भारतीय खरीदार की पहली पसंद बन चुकी है.

हर भारतीय की पहली पसंद

Maruti WagonR ने अपने सेगमेंट में धाक जमाई है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लगातार 4 सालों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

WagonR को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था. आज 25 साल बाद भी यह कार लोगों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है जितनी लॉन्चिंग के वक्त थी, और इसे अब भी मोस्ट वैल्यूएबल माना जाता है.

25 साल से मार्केट में कायम

पिछले चार वर्षों में WagonR ने लगभग 1.99 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. यह न केवल मारुति की बल्कि पूरे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

वैगनआर का कम दाम, ज्यादा माइलेज और लो मेंटेनेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत है. स्पेयर पार्ट्स आसानी से मिलने और अफॉर्डेबल सर्विसिंग की वजह से ये कार मिडिल क्लास की फेवरेट है.

खरीदारों की पहली पसंद क्यों?

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक ORVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और स्पेसियस केबिन जैसे फीचर्स हैं. ये सभी जरूरी सुविधाएं इसे डेली यूज के लिए एक प्रैक्टिकल कार बनाते हैं.

 WagonR के फीचर्स

WagonR पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स में आती है. मुंबई में इसकी ऑन-रोड कीमत 6.62 लाख रुपये से शुरू होकर 8.75 लाख  रुपये तक जाती है. कीमत इंजन ऑप्शन के अनुसार बदल सकती है.

कितनी है  कीमत?