08 Nov 2024
Shashank Srivastava
भारत में सड़क के सफर को काफी अच्छा माना जाता है. बर्शते सड़क अच्छी होनी चाहिए.
उसी तर्ज पर जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कई एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं.
उन्हीं कुछ निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे की हम सूची लेकर आए हैं जिनके पूरा हो जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा राजमार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए अयोध्या और प्रयागराज के बीच नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बना रही है.
67.57 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेजों में किया जाएगा. उत्तरी अयोध्या बाईपास और दक्षिणी अयोध्या बाईपास.
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बस्ती और गोंडा को जोड़ेगा तथा अयोध्या और फैजाबाद के चारों ओर एक रिंग रोड का निर्माण करेगा.
छह लेन में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण इतनी चौड़ाई में किया जाएगा कि आगे चलकर इसका विस्तार भी किया जा सके.
एक्सप्रसेवे का मार्गाधिकार 120 मीटर प्रस्तावित है. सड़क के एक तरफ 3.75 मीटर की सर्विस रोड भी होगी.
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों को जोड़ता है.