गाय के गोबर से महिला ने की चार साल में 4 करोड़ की कमाई, 28 हजार में शुरू किया था बिजनेस

16 Feb 2025

Bankatesh kumar

हायर एजुकेशन की डिग्री लेने के बाद हर किसी चाहत होती है कि उसे मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिले, ताकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में रॉयल लाइफ जी जा सके.

रॉयल लाइफ

लेकिन आज हम MBA पास महिला किसान ऋचा दीक्षित के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने महानगरों की रॉयल लाइफ को छोड़ कर गांव में खुद का स्टार्टअप शुरू किया है और इसमें उन्हें सफलता भी मिल गई है.

खुद का स्टार्टअप

ऋचा दीक्षित गाय के गोबर से बने वर्मी कंपोस्ट बेचकर करोड़पति बन गई हैं. वे केंचुआ खाद बेचकर हर साल लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. महज 4 साल में उनकी कंपनी का टर्नओवर 4 करोड़ रुपये हो गया है.

वर्मी कंपोस्ट

 ऋचा दीक्षित है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सदर थाना स्थित रोजा गांव की रहने वाली हैं. ऋचा दीक्षित वर्मी कंपोस्ट बेचकर साल में लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. ऐसे इन्होंने एग्रीकल्चर में ही BSC ऑनर्स किया है.

एग्रीकल्चर 

Money9live से बात करते हुए ऋचा दीक्षित ने बताया कि साल 2021 में गांव आने के बाद वर्मी कंपोस्ट की खेती शुरू करने का फैसला किया. इसके लिए सबसे पहले 28 हजार रुपये में 4 बीघा जमीन लीज पर ली.

4 बीघा जमीन

फिर 7 ट्रॉली देसी गाय का गोबर और जयपुर से 250 रुपये किलो की दर से 20 किलो केंचुआ खरीदा. उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट की खेती शुरू करने पर पहली बार कुल 78 हजार रुपये की लागत आई.

78 हजार रुपये

तीन महीने बाद 10 हजार रुपये का वर्मी कंपोस्ट बेचा. लेकिन समय के साथ-साथ कमाई भी बढ़ती गई.ऋचा दीक्षित ने कहा कि समय के साथ-साथ लागत कम होती गई और कमाई बढ़ती गई.

कमाई बढ़ती गई

उन्होंने कहा कि साल 2022 में 5 लाख रुपये का वर्मीं कंपोस्ट बेचा. जबकि, साल 2023 में करीब 50 लाख रुपये की सेलिंग हुई. वहीं, साल 2024 आते-आते इनकी Green Basket कंपनी का टर्नओवर करीब 4 करोड़ रुपये का हो गया.

 50 लाख रुपये की सेलिंग

यानी साल 2024 आते- आते उन्होंने 4 करोड़ रुपये का वर्मी कंपोस्ट बेचा.खास बात यह है कि ऋचा दीक्षित ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी वर्मी कंपोस्ट बेच रही हैं. उन्होंने Green Basket नाम से कंपनी बनाई है.

Green Basket