09 Oct 2024
Devesh Pandey
यह कार लॉन्ग व्हीलबेस की है. केवल भारत में ही लॉन्ग व्हीलबेस ई क्लास के लिए राइट हैंड ड्राइव कार बनाई जाती है.
इस कार की चौड़ाई को बढ़ाया गया है और इसके व्हीलबेस को भी 15MM बढ़ाया गया है. कार को स्पोर्ट्स लुक देने के लिए इसकी लंबाई को कम भी किया गया है.
ई कार में पतली LED हेडलाइट्स लगी हुई है. कार का बंपर एंगुलर आकार का है.
मर्सिडीज-बेंज की इस कार में 5 कलर ऑप्शन मौजूद हैं.
इस कार का इंटीरियर भी शानदार है. आपको MBUX स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले होगा. इसके अलावा 14.4 इंच की एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलेगी.