1March 2025
Satish Vishwakarma
भारत में मेट्रो सेवा 10 से अधिक बड़े शहरों में है. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, गुड़गांव, कोच्चि और लखनऊ प्रमुख शहर हैं.
पाकिस्तान में भी मेट्रों सेवा उपलब्ध है. इसे ऑरेंज लाइन मेट्रो कहा जाता है और यह पाकिस्तान की पहली और एकमात्र मेट्रो ट्रेन सेवा है.
पाकिस्तान में मेट्रो सेवा
भारत में दिल्ली मेट्रो सबसे बड़ी और सबसे अधिक विस्तारित रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है. यह 390+ किलोमीटर से अधिक नेटवर्क और 200+ स्टेशनों के साथ देश की सबसे व्यस्त मेट्रो सेवा है.
भारत की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा कौन सी है?
लाहौर मेट्रो का कुल नेटवर्क 27 किलोमीटर लंबा है और इसमें 26 स्टेशन हैं. यह पूरी यात्रा को 45 मिनट में पूरा करती है.
लाहौर मेट्रो
दिल्ली मेट्रो को 27 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 25-30 मिनट लगते हैं, जबकि लाहौर मेट्रो को इसी दूरी में 45 मिनट लगते हैं.
कितना टाइम लगता है?
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 200 से अधिक स्टेशन हैं, जो इसे भारत की सबसे लंबी और सबसे बेहतरीन मेट्रो सेवा बनाते हैं.
दिल्ली मेट्रो के कुल स्टेशन कितने हैं?
लाहौर मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में टिकट और मेट्रो कार्ड दोनों का उपयोग किया जाता है. यह सिस्टम यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है.
लाहौर मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में टिकट
पाकिस्तान में 4 किलोमीटर तक का सफर के लिए 25 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 8 भारतीय रुपये) लगता है. वहीं 4 से 8 किलोमीटर तक के सफर के लिए 30 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 10 भारतीय रुपये) लगते हैं.
पाकिस्तान में लाहौर मेट्रो का किराया कितना है?