12 Sep 2024
Pradyumn Thakur
एमजी मोटर्स 2025 तक सॉलिड-स्टेट बैटरी तकनीक पेश करके इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में अपना लोहा मनवाने को तैयार है.
रिपोर्ट के अनुसार, SAIC के स्वामित्व वाली कंपनी से इस तकनीक को तैयार किया जाएगा. इस कदम से MG को EV इंडस्ट्री की दौड़ में सबसे आगे रहने में मदद मिलेगी.
एमजी की मूल कंपनी एसएआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रांड अगले 12 महीनों के भीतर अपने उत्पादन वाहनों में सॉलिड-स्टेट बैटरी का इस्तेमाल करेगी.
यह तकनीक मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में काफी बेहतर होगी, जिससे ऊर्जा दोगुना हो जाएगा. इससे एमजी की आने वाली ईवी में लंबी दूरी, हल्का वजन और कम उत्पादन लागत होने की उम्मीद है.
SAIC के कार्यकारी उपाध्यक्ष यू जिंगमिन ने बताया कि नई सॉलिड-स्टेट बैटरी से लैस MG मॉडल 2025 की दूसरी तिमाही में शुरू होगा, जो साल के अंत से पहले बाजार में आ जाएगा.
दुसरे वाहन निर्माता कंपनियां जैसे बीएमडब्ल्यू, टोयोटा और बीवाईडी भी इसी प्रकार की तकनीक पर काम कर रही हैं, लेकिन वह MG से काफी पीछे है.
SAIC की L6 सेडान, जो MG की सहयोगी मॉडल है. उसने पहले से ही सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी है, जो 133 kWh यूनिट पर 1000 किमी की रेंज देगी.