4 April 2025
Tejaswita Upadhyay
दुनिया भर में पर्सनल फ्लाइंग व्हीकल्स का ट्रेंड बढ़ रहा है. अब लोग महंगी कारों की बजाय मिनी हेलीकॉप्टर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कंपनियां दावा कर रही हैं कि जल्द ही हर आम आदमी के पास उड़ने वाला वाहन होगा.
Jetson, eHang, और Opener जैसी कंपनियां AI-पावर्ड मिनी हेलीकॉप्टर बना रही हैं. ये इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट होते हैं, जिन्हें आसानी से कोई भी उड़ा सकता है. इनके लिए खास लाइसेंस या लंबी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती.
कौन-सी कंपनियां बना रही हैं मिनी हेलीकॉप्टर?
ये मिनी हेलीकॉप्टर इलेक्ट्रिक बैटरी से चलते हैं और वर्टिकल टेकऑफ कर सकते हैं. इन्हें कंट्रोल करने के लिए सॉफ्टवेयर और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है, जो ड्राइवर को सुरक्षित उड़ान में मदद करते हैं.
कैसे काम करता है मिनी हेलीकॉप्टर?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य में ये वाहन शहरी ट्रैफिक की समस्या का हल हो सकते हैं. हालांकि, फिलहाल यह एक महंगा ऑप्शन है और सरकार की ओर से रेगुलेशंस भी जरूरी होंगे.
क्या यह कारों की जगह ले सकते हैं?
Jetson One जैसे कुछ मॉडल्स की कीमत $98,000 (करीब 81 लाख रुपये) तक है. हालांकि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होगी, इनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है, जिससे यह ज्यादा लोगों की पहुंच में आ सकते हैं.
कितनी कीमत में आ सकता है मिनी हेलीकॉप्टर?
भारत में अभी इनका कोई ऑफिशियल लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कई स्टार्टअप इस दिशा में काम कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 5-10 सालों में भारत में भी यह सड़कों पर नहीं, बल्कि आसमान में उड़ते दिख सकते हैं.
भारत में कब आ सकते हैं ये फ्लाइंग व्हीकल्स?
ज्यादातर कंपनियां ऐसे मॉडल्स बना रही हैं, जिन्हें सामान्य लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. Jetson One जैसे मिनी हेलीकॉप्टर को अमेरिका में लाइसेंस के बिना उड़ाया जा सकता है, लेकिन भारत में इसके लिए सरकार की गाइडलाइन्स जरूरी होंगी.
क्या इसके लिए लाइसेंस लेना होगा?
कंपनियां दावा कर रही हैं कि ये फ्लाइंग व्हीकल्स अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और इनकी सेफ्टी फीचर्स एयरलाइन स्टैंडर्ड के बराबर हैं. ऑटो-पायलट और सेफ लैंडिंग मोड जैसे फीचर्स इन्हें ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.
क्या यह सुरक्षित हैं?