1 अक्‍टूबर से बढ़ जाएगी इनकी कमाई, सरकार ने किया ऐलान

27 Sep 2024

Soma Roy

केंद्र सरकार ने त्‍योहार से पहले ही कामगारों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनके न्‍यूनतम वेतन को बढ़ा दिया है.

त्‍योहार से पहले मिला तोहफा 

इसके लिए वेरिएबल महंगाई भत्ता (VDA) को संशोधित किया है. नई वेतन दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी.

महंगाई भत्‍ते में होगा इजाफा 

सरकार ने कामगारों को चार कैटेगरी में बांटा है, जिनमें अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अत्‍यधिक कुशल शामिल हैं. 

अलग-अलग कैटेगरी में बांटा 

नए फैसले के तहत अकुशल श्रमिकों को अब प्रति दिन 783 रुपए यानी हर महीने 20,358 रुपए वेतन मिलेगा.

अकुशल कामगारों की सैलरी 

अर्ध-कुशल श्रमिकों को 868 रुपपए प्रतिदिन यानी 22,568 रुपए प्रति माह मिलेंगे.

कितनी मिलेगी तनख्‍वाह 

कुशल श्रमिकों और क्लर्कों को ₹954 प्रतिदिन या ₹24,804 प्रति माह का वेतन मिलेगा.

काम के हिसाब से होगा पैसा 

अत्यधिक कुशल श्रमिकों और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को 1,035 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 26,910 रुपए हर महीने मिलेंगे.

इन्‍हें मिलेगा सबसे ज्‍यादा पैसा 

इस वेतन वृद्धि का लाभ भवन निर्माण, लोडिंग और अनलोडिंग, सुरक्षा, सफाई, हाउसकीपिंग, खनन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा.

किन लोगों को होगा फायदा ?