महुआ से बनती है ये 4 ब्रांडेड शराब, लुक में विदेशी को भी मात

   10 April 2025

Satish Vishwakarma

भारत में महुआ के फूलों से बनाई जाने वाली पारंपरिक देसी शराब आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. बिना किसी केमिकल और मिलावट के, आज के दौर में यह पारंपरिक पेय एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में उभर रहा है.

 क्या है महुआ ब्रांड?  

महुआ से बनाई गई शराब अपने हल्के मीठे स्वाद और आदिवासी आजीविका से सीधे जुड़े होने के कारण विशेष मानी जाती है. यह भारत की आदिवासी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.   

महुआ क्यों खास है? 

जो कभी जंगलों तक सीमित रहने वाला पेय था, वह आज भारत के प्रीमियम बार और घरों तक पहुंच गया है. आइए जानते हैं भारत के टॉप महुआ ब्रांड्स के बारे में.   

भारत के टॉप महुआ ब्रांड्स  

Mohulo, ओडिशा राज्य इनोवेशन मिशन के सहयोग से बना एक ब्रांड है. यह न केवल एक ड्रिंक है बल्कि एक रिसर्च-आधारित सांस्कृतिक दस्तावेज भी है. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक है.

Mohulo  

छह दोस्तों से शुरू किया गया यह ब्रांड आदिवासी परंपरा को आधुनिक शैली में पेश करता है. यह झारखंड का ब्रांड है. इसकी खासियत फूलों की सुगंध और स्मूद स्वाद है. इसकी सिर्फ 102 बोतलें बिक्री के लिए  हैं. इनमें से प्रत्येक की कीमत 1,02,000 रुपये है.

Six Brothers 1922 

इसे Agave India Pvt. Ltd. कंपनी तैयार करती है. यह महाराष्ट्र में बनाया जाता है. इसकी खासियत इसकी ट्रिपल डिस्टिल्ड प्रक्रिया है, जो महुआ को प्रीमियम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट कर रही है.  इसकी कीमत 1200 रुपये के करीब है. 

DesmondJi Mahua  

यह महुआ के पारंपरिक स्वाद को जस का तस बनाए रखने वाला ब्रांड है. यह छत्तीसगढ़ का ब्रांड है और इसे ट्राइबल समुदाय और महिलाओं द्वारा तैयार किया जाता है. 750 mlवाली इस बोतल की कीमत 850 रुपये हैं.   

Mah 

Mond का महुआ मिनिमल डिजाइन और माइक्रो बैच डिस्टिलेशन के साथ तैयार किया जाता है. यह मध्यप्रदेश का स्थानीय ब्रांड है और इसे छोटे बैच में तैयार किया जाता है. इसके प्रत्येक बोतल की कीमत 250 रुपये के करीब है. 

Mond