16 March 2025
Bankatesh kumar
घर में मनी प्लांट लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग गमले से लेकर बोतल तक में मनी प्लांट लगा रहे हैं. इससे घर की खूबसूरती बढ़ जाती है.
मनी प्लांट
आज कल घर के अलावा ऑफिस में भी लोग मनी प्लांट लगा रहे हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी ज्यादा देखरेख करने की जरूरत होती है.
गर्मी के मौसम
क्योंकि गर्मी के मौसम में मनी प्लांट सूखने भी लगते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ रूक जाती है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.
पौधों की ग्रोथ
आज हम 3 एसी चीजों के बारे में बात करेंगे, जिसे गमले में डाल देने पर मनी प्लांट का पौधा हरा भरा रहता है और इसकी ग्रोथ भी अच्छी होती है.
हरा भरा
आप मनी प्लांट के गमले में यूज की गई चाय की पत्ती डाल सकते हैं. क्योंकि चाय की पत्ती मनी प्लांट के लिए अच्छी खाद मानी गई है. इससे पौधे हरा भरा रहते हैं.
चाय की पत्ती
ऐसे मनी प्लांट में फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और पोटैशियम प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पोधों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन चाय पत्ती को हमेशा पानी से धोकर ही गमले में डालें.
पोटैशियम
इसी तरह केले के छिलके भी मनी प्लांट के लिए वरदान से कम नहीं है. इसमें फॉस्फोरस और पोटैशियम प्रचूर मात्रा में पाया जाता है.
केले के छिलके
केले के छिलके से बनी खाद से मनी प्लांट तेजी से ग्रोथ करते हैं. इसके लिए केले के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें और गमले में हफ्ते में 1 चम्मच मिट्टी में मिला दें.
1 चम्मच मिट्टी में मिला दें
आप अंडे के छिलके को भी पाउडर बनाकर मिट्टी में 1 चम्मच मिला सकते हैं. इससे पौधे हरा-भरा रहेंगे. क्योंकि अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है.
अंडे के छिलके