ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जानें भारत का कौन  

09 March 2025

Satish Vishwakarma

रेलवे स्टेशन न केवल यात्रा के लिए, बल्कि अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी मशहूर होते हैं. ये जिस शहर में होते हैं, वहां की छाप उनकी दीवारों पर झलकती है.  

 दुनिया के खूबसूरत रेलवे स्टेशन

दुनिया में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी शानदार डिजाइन के लिए मशहूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के उन सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों के बारे में, जिनकी अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है. 

 खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक पहचान  

यह स्टेशन 20वीं सदी की शुरुआत में एक पुराने कॉन्वेंट की जगह पर बनाया गया था. इसकी दीवारें और छतें 20,000 से ज्यादा नीले-सफेद टाइल्स से सजी हैं.  

 साओ बेंटो स्टेशन, पुर्तगाल  

इसे 1878-1887 के बीच बनाया गया. यह स्टेशन विक्टोरियन गॉथिक स्टाइल में तैयार किया गया है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.  

 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई  

1913 में बना यह स्टेशन अपनी छत पर बने स्टार चार्ट म्यूरल और खूबसूरत पेंटिंग्स के लिए प्रसिद्ध है.  

 ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन, न्यूयॉर्क  

1898 में बना यह स्टेशन परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण है, जिसमें एक विशाल लकड़ी का तोरई गेट और गोल्ड लीफ से सजे प्लेटफॉर्म हैं. 

कनाजावा स्टेशन, जापान  

1863 में बना यह स्टेशन 2009 में आधुनिक डिजाइन के साथ दोबारा खोला गया और इसकी बनावट किसी यूएफओ या स्पोर्ट्स स्टेडियम जैसी लगती है.   

 लीयेज-गुइलमिंस स्टेशन, बेल्जियम  

2017 में बना यह स्टेशन हाई-स्पीड रेलवे लाइन पर स्थित है और भूकंपरोधी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. 

नेपोली अफ्रागोला स्टेशन, इटली  

2007 में बना यह स्टेशन जाहा हदीद के डिजाइन से तैयार हुआ है और इसका डिजाइन बर्फ से ढकी पहाड़ियों से प्रेरित है.  

 हंगरबर्ग स्टेशन, ऑस्ट्रिया