भारत से भी ज्यादा भ्रष्ट हैं ये देश, हर बात पर लेते हैं पैसा

05 March 2025

Pratik Waghmare

भारत 2024 के भ्रष्टाचार इंडेक्स (CPI) में 180 देशों में से 96वें स्थान पर है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कुल स्कोर एक अंक गिरकर 38 हो गया है. इससे पिछले साल 2023 में भारत का स्कोर 39 था. 

भारत की रैंक

यह इंडेक्स 180 देशों को उनके सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के अनुमानित स्तर के आधार पर रैंक करता है. इसमें विशेषज्ञों और व्यावसायिक व्यक्तियों की राय ली जाती है. स्कोर 0 से 100 तक होता है.

कैसे होती है रैंकिंग

भारत का प्रदर्शन पिछले वर्षों में गिरा है. 2022 में भारत का स्कोर 40 था, 2023 में 39 और अब 2024 में यह गिरकर 38 रह गया है. भारत की रैंकिंग 2023 में 93 थी, जो अब घटकर 96 हो गई है. 

2023 में भारत की रैंक

पाकिस्तान की 135वां स्थान है, श्रीलंका 121वां स्थान है, बांग्लादेश का 149वां स्थान है और चीन की रैंक 76वीं है. पड़ोसी देशों में चीन भारत से बेहतर स्थिति में है जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की रैंकिंग भारत से भी नीचे है.  

पड़ोसी देशों की रैंकिंग

डेनमार्क 90 स्कोर के साथ दुनिया में सबसे कम भ्रष्ट है, फिर फिनलैंड है जिसका स्कोर 88 है, फिर सिंगापुर जिसका स्कोर 84 है और न्यूजीलैंड जिसका स्कोर 83 है. 

सबसे कम भ्रष्ट देश

दक्षिण सूडान 180वां स्थान स्कोर 8 है, सोमालिया 179वां स्थान है जिसका स्कोर 9 है, वेनेजुएला 178वां स्थान इसका स्कोर 10 है और फिर सीरिया जिसका 177वां स्थान है और स्कोर 12 है.

सबसे ज्यादा भ्रष्ट देश 

173वें स्थान पर इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, लीबिया, यमन है जिनका स्कोर 13 है. फिर 172वां स्थान पर निकारागुआ  है जिसका स्कोर 14 है फिर 170वां स्थान पर उत्तर कोरिया, सूडान आते हैं जिनका स्कोर 15 है.

अन्य भ्रष्ट देश

कई विशेषज्ञों का मानना है कि किसी देश के भ्रष्टाचार स्तर को मापने के लिए ये इंडेक्स का सही नहीं है. भ्रष्टाचार को मापने का कोई फॉर्मूला नहीं है, कोई ठोस डेटा नहीं है, बल्कि यह धारणा पर आधारित होता है. 

इंडेक्स की आलोचना