01 Nov 2024
Soma Roy
देश के सबसे दौलतमंत शख्स मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई के आलीशान घर एंटीलिया में रहते है. इसे दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है.
एंटीलिया, जिसे ‘अंबानी टॉवर’ के नाम से भी जाना जाता है यह 400,000 वर्ग फुट में फैला है. इसकी ऊंचाई 570 फीट है. यह 27 मंजिल का है.
एंटीलिया जितना अपने लग्जरी के लिए मशहूर है, उतना ही ये अपने यूनीक नाम के लिए भी चर्चाओं में रहा है. मुकेश और नीता अंबानी ने अपने घर का नाम एक पौराणिक द्वीप यानी आइलैंड के नाम पर रखा है.
इस आईलैंड का नाम ‘एंटी-ल्लाह’ था, जिसकी खोज 15वीं शताब्दी में हुई थी. माना जाता था कि यह पुर्तगाल और स्पेन के पश्चिम में अटलांटिक महासागर में स्थित था.
इस फैंटम आईलैंड का एक समय खूब नाम था, लेकिन वक्त के साथ ये गायब हो गया. इसी आइलैंड की थीम पर अंबानी ने अपने घर का नाम एंटीलिया रखा है.
एंटीलिया के आर्किटेक्चर स्टायल की प्रेरणा सूर्य, कमल, कीमती पत्थरों, संगमरमर और मोती की थीम से मिलती है.
यह प्रतीकात्मक डिजाइन समृद्धि और विलासिता को दर्शाती है. एंटीलिया का निर्माण 2006 में ऑस्ट्रेलिया स्थित लीटन एशिया के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था.
बाद में 2010 में अंबानी के एंटीलिया का काम बी.ई. बिलिमोरिया एंड कंपनी लिमिटेड ने पूरा किया.
शिकागो स्थित आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स एंड विल और इंटीरियर डिज़ाइन विशेषज्ञ हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ने इसे डिज़ाइन किया है.