तेल के बिजनेस में बड़ा बदलाव करने जा रहे है मुकेश अंबानी, जानिए क्या है उनका अगला प्लान

26 Oct 2024

Pradyumn Thakur

मुकेश अंबानी अपने तेल के बिजनेस में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है.

बड़ा बदलाव

दुबई से क्रूड ऑयल ट्रेडिंग टीम को वापस बुलाने समेत कई फेरबदल शामिल है.

कई फेरबदल

रिलायंस ने कच्चे तेल की सप्लाई के लिए रूस के साथ लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट किया है.

रूस के साथ एग्रीमेंट

साथ ही उसकी मिडिल ईस्ट के बड़े प्रॉड्यूसर देशों के साथ भी डील है.

इनके साथ भी डील

साल 2021 में रिलायंस ने ऑयल और रिफाइंड फ्यूल की ट्रेडिंग के लिए यूएई में एक ऑफिस खोलने की घोषणा की थी.

ऑयल और रिफाइंड

रिलायंस अपनी जरूरत का 40% कच्चा तेल रूस से आयात करती है.

कच्चा तेल

जामनगर में रिलायंस की रिफाइनरी में रोजाना 14 लाख बैरल तेल को प्रोसेस किया जा सकता है.

रोजाना इतना बैरल तेल प्रोसेस

रिलायंस का दुबई के अलावा ह्यूस्टन और लंदन में भी ट्रेडिंग ऑफिस है. रिलायंस की मलेशिया में दो कंपनियां हैं.

लंदन में भी ट्रेडिंग ऑफिस