13 Ian 2025
VIVEK SINGH
मुकेश अंबानी, जिनके पास अरबों की संपत्ति है, भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं. उनका घर एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, जो एशिया की सबसे महंगी सड़क मानी जाती है.
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है, जिसकी कीमत 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये है. यह घर 27 मंजिलों का है और लगभग 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
मुकेश अंबानी के सबसे करीबी पड़ोसी गौतम सिंघानिया हैं. गौतम सिंघानिया का निजी आवास, जेके हाउस, 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है. जेके हाउस भी अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, जिसे भारत के अरबपतियों की गली कहा जाता है.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं. उन्होंने 2020 में इस इलाके में 98 करोड़ रुपये में डूप्लेक्स खरीदा था.
मोतीलाल ओसवाल भी अंबानी के पड़ोसी हैं. उन्होंने 2020 में 33 करोड़ रुपये में एक डूप्लेक्स खरीदा था.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के CEO प्रशांत जैन भी इसी इलाके में रहते हैं. उन्होंने 45 करोड़ रुपये में डूप्लेक्स खरीदा था. यह घर उनके बिजनेस और परिवार के लिए एक आलीशान आवास है.
ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन की पत्नी रचना जैन ने 72 करोड़ रुपये में एक आलीशान घर खरीदा है. हर्ष जैन की कुल संपत्ति 847.8 करोड़ रुपये से अधिक है.
यस बैंक के पूर्व सीईओ और एमडी राणा कपूर भी इस इलाके में रहते हैं. उन्होंने 2013 में 128 करोड़ रुपये में एक शानदार घर खरीदा था. यह घर इस क्षेत्र में एक प्रमुख प्रापटी के रूप में माना जाता है.
मुंबई का यह इलाका, जिसे 'Billionaires Row' भी कहा जाता है, अपने आलीशान और महंगे घरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर रहने वाले लोग ज्यादातर बड़े कारोबारी और उद्योगपति हैं.