18 Oct 2024
Soma Roy
मल्टीबैगर स्टॉक रिटको लॉजिस्टिक्स ने हाल के महीनों में जबरदस्त रिटर्न दिया है, इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से उछले हैं.
पिछले आठ महीनों में रिटको के शेयर ₹189 से बढ़कर इस समय 400 रुपये पर पहुंच गए हैं. नतीजतन इसमें 111 फीसदी का उछाल आया है.
पिछले 20 महीनों मेंस्टॉक ने और भी अधिक प्रभावशाली रिटर्न दिया है. यह ₹125 से बढ़कर 400 पहुंच गया है, जो 220% के रिटर्न को दिखाता है.
अगर रिटको लॉजिस्टिक के पिछले चार साल के रिकॉर्ड को देखें तो इसमें आश्चर्यजनक रूप से चार 2,750% की वृद्धि हुई है.
रिट्को लॉजिस्टिक्स के शेयर में बढ़ोतरी ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, सीमेंट, सौर और इस्पात सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसके रणनीतिक विस्तार की वजह से हुई है.
विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी ने पेट्रोकेमिकल सेगमेंट पर अपनी निर्भरता को कम कर दिया है, जिससे उसका राजस्व वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 48% हो गया है.
रिटको के प्रमुख ग्राहकों में टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और डालमिया भारत लिमिटेड शामिल हैं.
कंपनी ने एक कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक प्रोवाइडर के रूप में शुरुआत की थी. पहले कंपनी खदु के और किराए के दोनों तरह के वाहन चलवाती थी. अब यह इंटीग्रेटेड और टेक्नोलॉजी आधारित आपूर्ति श्रृंखला के तौर पर विकसित हो रहा है.