25 Sept 2024
Tejas Chaturvedi
इस शेयर का नाम सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड है
शेयर फिलहाल NSE पर 201.58 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 21 सितंबर 2021 को यह शेयर 2 रुपये पर पर कारोबार कर रहा था.
शेयर ने बीते एक हफ्ते में लगभग 11.49 फीसदी का मुनाफा दिया है
इस शेयर ने 5 साल में 7,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 4,280 करोड़ रुपये है
कंपनी बुक वैल्यू के 22.30 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रशियो 355.54 का है
कंपनी एलईडी लाइट और सौर ऊर्जा उत्पाद बनाती है. 2022 में कंपनी पूरे भारत में ईवी चार्जिंग तकनीक का बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए ईवी बाजार में प्रवेश किया है