13 Sept 2024
Tejas chaturvedi
इस शेयर ने महज 5 साल में 6,100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
शेयर ने पिछले एक साल में 101 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
यह शेयर फिलहाल 155 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है
स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 25.5 गुना पर कारोबार कर रहा है
शेयर का मार्केट कैप 3,468 करोड़ है. पीई रेशियो 289 है.
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 44.1 फीसदी CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है.
कंपनी एलईडी लाइट और सौर ऊर्जा उत्पाद बनाती है. 2022 में कंपनी पूरे भारत में ईवी चार्जिंग तकनीक का बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए ईवी बाजार में प्रवेश किया है