30 Sep 2024
Soma Roy
शेयर मार्केट में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने सालभर से लेकर छह महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
कम समय में मोटा मुनाफा दिलाने वाले ऐसे ही स्टॉक में एक नाम है कावेरी टेलीकॉम प्रोडक्ट्स लिमिटेड का. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
कावेरी टेलीकाम का यह शेयर निवेशकों के लिए किसी नोट छापने वाली मशीन से कम नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत कम समय में शानदार रिटर्न दिया है.
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 250 फीसदी रिटर्न दिया है. उस वक्त इसके शेयर की कीमत 12.15 रुपये थी, जो अब बढ़कर 42.41 रुपये हो गई है.
अगर किसी ने एक लाख रुपये के शेयर खरीदे 6 महीने पहले खरीदे होते तो आज इनकी वैल्यू 3.50 लाख रुपये होती, यानी इस पर 2.50 लाख रुपये का फायदा होता.
कावेरी टेलीकाम के शेयर ने एक साल में 414 फीसदी का रिटर्न दिया है. उस समय इसके एक शेयर की कीमत 8.25 रुपये थी.
एक साल पहले अगर किसी ने इसमें एक लाख लगाए होते तो इसकी वैल्यू आज 5.15 लाख रुपये होती यानी इस पर प्रॉफिट 4.15 लाख का हो चुका होता.
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को करीब1531 फीसदी रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत 2.60 रुपये थी.