एक साल में 50% तक रिटर्न देने वाले टॉप मल्टीकैप फंड

1 Nov 2024

Yateendra Lawaniya

इस फंड ने 1 साल में 53.29% का रिटर्न दिया है. इसका लार्ज कैप एक्सपोजर 44.61%, मिड कैप 26.42% और स्मॉल कैप में 26.29% है.

एक्सिस मल्टी कैप फंड

इस फंड ने पिछले एक साल में 51.08 % का रिटर्न दिया है. इसका एक्सपोजर लार्ज कैप में 42.12%, मिड कैप में 26.22% और स्मॉल कैप में 29.67% है. 

एचएसबीसी मल्टी कैप फंड

इसने एक साल में 51.05% का रिटर्न दिया है. लार्ज कैप में इसका एक्सपोजर 40.79%, मिड कैप में 27.10% और स्मॉल कैप में 29.48% है.

कोटक मल्टी कैप फंड

इस फंड ने एक साल में 49.10% का रिटर्न दिया है. इसकी हिस्सेदारी लार्ज कैप में 32.80%, मिड कैप में 26.10% और स्मॉल कैप में  38.34% है.

एलआईसी मल्टी कैप फंड

इस फंड का एक साल में रिटर्न 49% रहा है. इसका लार्ज कैप में 39.64%, मिड कैप में  26.24% और स्मॉल कैप में 29.69% हिस्सा है. 

बीएनपी मल्टी कैप फंड

इस फंड ने एक साल में 47.95% का रिटर्न दिया है. इसका एक्सपोजर लार्ज कैप में 31.13%, मिड कैप 30.59% और स्मॉल कैप 31.85% है.

इन्वेस्को मल्टी कैप फंड

इसका एक साल में रिटर्न 46.65% रहा है. लार्ज कैप में 30.86%, मिड कैप में 27.31% स्मॉल कैप में 28.69% और अन्य फंड में 13.15% एक्सपोजर है.

डब्ल्युओसी मल्टी कैप फंड

पिछले एक साल में इस फंड ने 45.89% का रिटर्न दिया है. इसका लार्ज कैप एक्सपोजर 41.85% है. मिड कैप में 26.13% और स्मॉल कैप में 29.26% है.

निप्पोन इंडिया मल्टी कैप 

मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

डिसक्‍लेमर