दिवाली से पहले रॉकेट बना ये शेयर, 1 ही दिन में दिया धमाकेदार रिटर्न 

28 Oct 2024

Soma Roy

BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd) कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे 28 अक्‍टूबर को घोषित कर दिए गए हैं.

रिजल्‍ट जारी 

कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई. इस खबर से BHEL के शेयर रॉकेट बन गए. इसमें 10 फीसदी का उछाल आया है.

घाटे से मुनाफे में आई

कंपनी को सालाना आधार पर 238 करोड़ के घाटे के मुकाबले 96.6 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है.

कितना हुआ मुनाफा

कंपनी की आय 5,125 करोड़ से बढ़कर6,580 करोड़ हो गई, जबकि इसका अनुमान 5,773 करोड़ रुपये रहने का था. 

कितनी हो गई आय 

कंपनी को 155 करोड़ कामकाजी घाटे के मुकाबले 275 करोड़ मुनाफा रहा है. 

कम हुआ घाटा 

BHEL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 106.15 करोड़ रुपये रहा है. 

कितना रहा शुद्ध लाभ 

कंपनी ने बताया कि आमदनी बढ़ने से कंपनी को फायदा हुआ है. एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. 

पहले हुआ था नुकसान 

कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

211.40 करोड़ का था घाटा