22 Feb 2025

Bankatesh kumar

क्यों बढ़ गई अचानक इस राज्य में मटन और मछलियों की कीमत

26 Feb 2025

Satish Vishwakarma

भारत के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप ने चिकन मार्केट को धाराशायी कर दिया है.  

 चिकन मार्केट हुई धाराशायी  

बर्ड फ्लू ने नॉनवेज खाने वालों की खान-पान की आदतों में बड़ा बदलाव ला दिया है, जिसकी वजह से चिकन की मांग घटने लगी है. 

खान-पान में बदलाव  

मार्केट में मटन और मछली जैसे हाई प्रोटीन के स्रोतों की ओर लोगों का ध्यान तेजी से बढ़ रहा है.  

मछली और मटन हाई प्रोटीन के सोर्स

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बढ़ते बर्ड फ्लू के कारण मटन की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.  

 तेलंगाना और आंध्र प्रदेश  

जहां हैदराबाद में मटन की कीमत पहले करीब 800 रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब यह बढ़कर 1200 रुपये प्रति किलो हो गई है.  

मटन की कीमत  

वहीं, मछली जो पहले 800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसकी कीमत 1000 रुपये प्रति किलो से अधिक हो गई है.

 मछली की कीमत  

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के डर से लोग चिकन कम खरीद रहे हैं, लेकिन मटन और मछली का सेवन ज्यादा कर रहे हैं, जिसकी वजह से इनकी मांग तेजी से बढ़ गई है.

क्या है कारण?