नासा बोला लगाएं ये पौधे, हवा रहेगी साफ

   03 April 2025

Satish Vishwakarma

भारत में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. देश के कई बड़े शहर न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रदूषित शहरों की लिस्ट में हैं. ऐसे में अगर हम नासा के सुझाए गए पौधों को अपने घरों में लगाते हैं, तो हम अपने घर की हवा को साफ रख सकते हैं. चलिए जानते हैं.

 वे पौधे जो हैं एयर प्यूरिफायर  

NASA ने अपने शोध में पाया है कि कुछ इनडोर प्लांट्स हवा में मौजूद टॉक्सिंस को अवशोषित कर सकते हैं. ये एयर प्यूरिफायर का काम करते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से पौधे हैं.   

 नासा ने दिया सुझाव 

इसे रिबन प्लांट या एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद विषाक्त तत्वों का अवशोषण करता है और घर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करता है.  

स्पाइडर प्लांट

इस पौधे को घर में लगाने से हानिकारक कणों को फिल्टर करने में मदद मिलती है. स्नेक प्लांट कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता रखता है और घर में साफ ऑक्सीजन बढ़ाने में सहायक होता है.   

स्नेक प्लांट

एलोवेरा का पौधा स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. इसे घर के आंगन में लगाने से यह घर की हवा को शुद्ध करने में मदद करता है.   

एलोवेरा का पौधा  

आप घर में बैंबू पाम लगा सकते हैं. यह पौधा हवा में मौजूद बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राई क्लोरो एथिलीन, जाइलीन और टोल्यूइन जैसे खतरनाक कणों को फिल्टर करने का काम करता है.  

बैंबू पाम  

एरिका पाम देखने में एक लग्जरी पौधा है. यह काफी लंबा होता है और कई प्रकार के टॉक्सिंस को घर से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.   

एरिका पाम प्लांट 

रबर प्लांट देखने में काफी एस्थेटिक लगता है, क्योंकि इसकी पत्तियां चमकदार होती हैं. यह वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक होता है.   

रबर प्लांट