18 March 2025
VIVEK SINGH
नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके क्रू सदस्य बुच विलमोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव नौ महीने बाद धरती पर लौट रहे हैं. उनकी वापसी मंगलवार, 5:57 PM EDT (21:57 GMT) पर तय है.
नासा इस ऐतिहासिक वापसी को लाइव स्ट्रीम करेगा. आप इसे नासा के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं. सोमवार को अनडॉकिंग और मंगलवार को स्प्लैशडाउन दोनों का लाइव प्रसारण होगा.
लाइव देख सकते हैं लैंडिंग
पहले वापसी बुधवार को होनी थी, लेकिन खराब मौसम की आशंका के कारण इसे मंगलवार के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया. नासा ने समुद्र और मौसम की स्थिति का आकलन कर यह फैसला लिया.
क्यों जल्दी कर दी गई वापसी?
सुनीता और उनकी टीम SpaceX Crew Dragon कैप्सूल में सवार होकर लौट रही है. यह कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा, जहां से क्रू को सुरक्षित निकाला जाएगा.
कैसे होगी लैंडिंग?
नासा ने Crew-10 मिशन के तहत 15 मार्च को SpaceX के Falcon 9 रॉकेट से नया क्रू ISS भेजा था. इससे सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को वापसी के लिए Crew Dragon कैप्सूल मिला.
SpaceX का अहम रोल
स्प्लैशडाउन के बाद क्रू को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर, ह्यूस्टन, टेक्सास ले जाया जाएगा. यहां वे मेडिकल टेस्ट, डिब्रीफिंग और रिकवरी प्रोसेस से गुजरेंगे ताकि वे धरती के ग्रेविटी के अनुकूल हो सकें.
लैंडिंग के बाद क्या होगा?
जीरो ग्रेविटी में रहने के कारण मांसपेशियों में कमजोरी और संतुलन बनाए रखने में दिक्कत होती है. एस्ट्रोनॉट्स को हफ्तों या महीनों की रिकवरी लगेगी ताकि वे सामान्य जीवन में लौट सकें.
स्पेस माइग्रेशन के बाद चुनौतियां
वापसी से पहले एलन मस्क ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनीता और उनकी टीम ने मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया. सुनीता ने कहा, जल्द वापस आ रही हूं, मेरे बिना कोई प्लान मत बनाना.
एलन मस्क और ट्रंप को धन्यवाद