22 Feb 2025

Bankatesh kumar

कम सोते हैं ज्यादा करते हैं मजे, भारतीयों की आदतों पर बड़ा खुलासा

27 Feb 2025

Satish Vishwakarma

भारत में इन दिनों 70 घंटे काम करने की बहस जोरों पर है. इसी बीच NSO ने "टाइम यूज सर्वे 2024" जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय अपनी दिनचर्या में क्या-क्या बदलाव कर रहे हैं.  आइए जानते हैं क्या कहता है सर्वे

टाइम यूज सर्वे 

सर्वे के मुताबिक, भारतीय अब अपनी सेहत और नींद पर कम समय दे रहे हैं. पिछले साल जहां लोग हर दिन 726 मिनट (करीब 12 घंटे 6 मिनट) अपनी देखभाल और सोने में लगाते थे, अब यह घटकर 708 मिनट (करीब 11 घंटे 48 मिनट) रह गया है.

कम नींद, ज्यादा काम

लोग अब रोजगार और उससे जुड़ी गतिविधियों पर पहले से ज्यादा समय खर्च कर रहे हैं. पहले जहां औसतन 164 मिनट (करीब 2 घंटे 44 मिनट) काम पर लगाए जाते थे, अब यह बढ़कर 180 मिनट (करीब 3 घंटे) हो गया है.  यानी 9.8% की बढ़ोतरी हुई है.   

रोजगार पर बढ़ा समय

अच्छी बात यह है कि भारतीयों ने मनोरंजन के लिए समय बढ़ा दिया है. पहले जहां लोग 143 मिनट (करीब 2 घंटे 23 मिनट) मनोरंजन पर खर्च करते थे, अब यह बढ़कर 159 मिनट (करीब 2 घंटे 39 मिनट) हो गया है. 

मनोरंजन में इजाफा  

लोग अब पहले की तुलना में कम सामाजिक हो रहे हैं. पहले हर दिन 130 मिनट (करीब 2 घंटे 10 मिनट) लोगों से बातचीत में बिताए जाते थे, जो अब घटकर 125 मिनट (करीब 2 घंटे 5 मिनट) रह गया है.   

कम हुई सोशल लाइफ 

गांवों में रहने वाले लोग हर दिन 711 मिनट (करीब 11 घंटे 51 मिनट) अपनी देखभाल और सोने में बिता रहे हैं, जबकि शहरों में यह समय 701 मिनट (करीब 11 घंटे 41 मिनट) रह गया है. 2019 की तुलना में दोनों ही जगहों पर यह समय घटा है. 

कौन कैसे जी रहा है?

महिलाएं घर के कामों में ज्यादा समय देती हैं. महिलाएं हर दिन करीब 4 घंटे 49 मिनट बिना सैलरी वाले घरेलू कामों में खर्च करती हैं. जबकि पुरुष सिर्फ 88 मिनट (करीब 1 घंटे 28 मिनट) देते हैं.

महिलाओं और पुरुषों में बड़ा अंतर

घर की देखभाल महिलाओं का योगदान बढ़ गया है. वे यहां 140 मिनट खर्च कर रही हैं, जबकि पुरुष सिर्फ 74 मिनट देते हैं.   

महिलाओं का योगदान बढ़ा