घर में इन जगहों पर कभी ना रखें रूम हीटर, लग सकती है आग

06 Dec 2024

VIVEK SINGH

रूम हीटर का गलत इस्तेमाल किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है,  इसलिए जानें किन जगहों पर आपको रूम हीटर कभी नहीं रखना चाहिए.

बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है

 रूम हीटर को कभी भी नल, सिंक या किसी पानी के सोर्स के के पास न रखें. पानी और बिजली का मिश्रण बहुत खतरनाक हो सकता है.

पानी वाली जगह से हमेशा रखें दूर

   हीटर को कभी भी किसी खुली या खराब इलेक्ट्रिक वायर्स के पास न रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

इलेक्ट्रिक वायर्स के पास कभी न लगाएं 

   अगर कमरे में वेंटिलेशन सही नहीं है, तो हीटर चलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह ऑक्सीजन का स्तर कम कर सकता है.

 बिना वेंटिलेशन वाले रूम में ना रखें 

   अगर आपके पास पालतू जानवर हैं, तो रूम हीटर को उनकी पहुंच से दूर रखें. वे जान-बूझकर हीटर के पास जा सकते हैं और उनको नुकसान हो सकता है.

पेट्स से दूर रखें

  रूम हीटर को लगातार लंबे समय तक चलाने से बचें, क्योंकि इससे हीटर में गर्मी बढ़ने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.

हीटर को लगातार चलाने से बचें 

   लकड़ी, कागज, या अन्य ज्वलनशील पदार्थों से दूर हीटर रखें. इन चीजों के पास हीटर रखे जाने से आग लगने का खतरा हो सकता है.

कागज की वस्तुओं के पास न रखें

   हीटर को दीवार या फर्नीचर से कुछ दूरी पर रखें, ताकि हवा का ठीक से फ्लो हो सके और यह गर्म होने से बच सके.

कमरे में किसी ऑब्जेक्ट के पास न रखें

   हीटर के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और उसकी जांच करें ताकि वह सही से काम कर रहा हो और उसमें कोई समस्या न हो.

 हीटर का रखरखाव करें