1 FEB 2025
vivek singh
New Tax Regime में 3 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. 3 से 7 लाख के बीच 5% टैक्स लगेगा और 7 लाख तक की इनकम वालों को 25,000 रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है.
7 से 10 लाख की आय पर 10% और 10 से 12 लाख की आय पर 15% टैक्स लागू होता है.
12 से 15 लाख की आय पर 20% और 15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स लगता है.
60 से 80 वर्ष के लोगों को 3 लाख तक और 80 वर्ष से अधिक के लोगों को 5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.
यदि इनकम 5 से 10 लाख के बीच है, तो Old Regime में 20% टैक्स लगेता है. यह सभी उम्र के लोगों पर समान रूप से लागू होता है.
यदि इनकम 10 लाख से अधिक है, तो Old Regime में 30% टैक्स लगेगा. इस पर अतिरिक्त Surcharge और Cess भी लागू होता है.
New Regime में वेतनभोगी लोगों को Standard Deduction और Family Pension में छूट भी मिलती है, जिससे करदाताओं की टैक्स देनदारी कम होती है.
New Regime में 7 लाख तक की इनकम पर 25,000 रुपये तक की Tax Rebate मिलता है.
Old Regime में अधिक इनकम वालों को Surcharge और Cess का भुगतान करना होगा, जिससे उनकी कुल टैक्स देनदारी बढ़ सकती है