22 March 2025
Satish Vishwakarma
इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें हर रोज करीब 13 हजार से अधिक रेलगाड़ियां चलती हैं और ट्रेन से हर दिन करीब 23 मिलियन से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्व के मामले में कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे ऊपर है? आइए जानते हैं.
कौन है सबसे अमीर?
भारतीय रेलवे स्टेशनों को हर साल करोड़ों की कमाई होती है, जो दुकानों, विज्ञापनों, प्लेटफॉर्म टिकटों, वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं से होती है.
कहां से होती है कमाई?
नई दिल्ली भारत में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन है. यह देश की राजधानी का एक व्यस्त केंद्र है, जो सबसे ज्यादा कमाई करता है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली के बाद कोलकाता में हावड़ा जंक्शन और चेन्नई सेंट्रल भी देश में सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं.
ये भी हैं टॉप स्टेशन
कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हावड़ा स्टेशन है, जो सालाना करीब 1,692 करोड़ रुपये की कमाई करता है.
दूसरे नंबर पर कौन?
तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन है, जो भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है.
तीसरे नंबर पर कौन?
ये रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के लिए महत्वपूर्ण आय के सोर्स हैं, जो न केवल रेलवे की लागत को कवर करते हैं, बल्कि रेलवे के नए विकास और सुधारों के लिए भी वित्तीय सहयोग देते हैं.
रेलवे स्टेशन की इनकम का सोर्स