11 Nov 2024
Vinayak singh
होंडा ने अपनी अमेज का आधिकारिक स्केच जारी कर दिया है. कंपनी ने तीन स्केच जारी किए हैं.
नई अमेज को जापानी कंपनी 4 दिसंबर को अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करेगी.
नई अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होगा, जिसे 11 नवंबर को लॉन्च किया गया है.
भारत में होंडा अमेज कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है. इसे तीन साल पहले अपडेट किया गया था.
होंडा अमेज के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. नई सेडान में फ्रंट फेस के साथ ग्रिल, लाइट सिस्टम और अन्य कई बदलाव किए गए हैं.
नई अमेज के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. स्केच में एक नया डैशबोर्ड सेटअप दिखाया गया है.
नई होंडा अमेज में वही 1.2 लीटर, चार सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. यह इंजन 89 बीएचपी की पावर देता है.
स्केच से यह पता चलता है कि नई अमेज में मेश ग्रिल होगी. इसमें स्लीकर एलईडी हेडलाइट यूनिट और अपडेटेड बंपर देखने को मिलेगा.