बजट में बेहद खास अंदाज में आती हैं निर्मला सीतारमण, देखें उनका अब तक का लुक

01 Jan 2025

Soma Roy

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में आम बजट पेश करेंगी, ये उनका 8वां बजट होगा.

8वीं बार पेश कर रहीं बजट 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्रालय पहुंची, जहां वो क्रीम कलर की सिल्‍क साड़ी पहनें हुए दिखाई दीं. उन्‍होंने सफेद रंग का शॉल भी ओढ़ा  हुआ है.

क्रीम साड़ी में आईं नजर 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के दिन क्रीम कलर की मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहनी है. उन्‍होंने पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए ये साड़ी पहनी है.

क्‍या है साड़ी में खास?

वित्त मंत्री जब मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं थीं तब दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को साड़ी भेंट की थी, इसे ही उन्‍होंने बजट के दिन पहना.

गिफ्ट में मिली थी साड़ी

संसंद में पहुंचने से पहले निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नजर आईं. उनके हाथों में लाल कवर चढ़ा हुआ टैबलेट था. उन्‍होंने यहां फोटो भी खिंचवाई.

टीम के साथ आईं नजर 

हर बार की तरह वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल भी साड़ी में नजर आईं, इससे पिछले साल यानी साल 2024 में उन्‍होंने पर्पल बॉर्डर वाली व्‍हाइट सिल्‍ साड़ी पहनी थी.

हर बार दिखता है अलग लुक 

वित्‍त मंत्री अपने लाल टैबलेट से आम जनता के लिए क्या तोहफे निकालेंगी इस पर देश भर के लोगों की नजरें टिकी हुई है.

जनता की टिकी हैं निगाहें 

इससे पहले 2023 में बजट में निर्मला सीतारमण ने भूरे रंग की साड़ी, 2021 में लाल रंग की, 2020 में पीले रंग की और 2019 में लाल रंग की साड़ी पहनी थी.

पिछले बजट में कैसा था लुक 

केंद्रीय बजट 2024 में वित्‍त मंत्री ने नए टैक्‍स रिजीम को आसान बनाने और तकनीक को बढ़ाए जाने पर जोर दिया.

इन मसलों पर था फोकस