कफ्तान गाउन पहन 'सोनपरी' बनीं नीता अंबानी, कीमत  उड़ाएगी होश

02 Jan 2025

Soma Roy

नीता अंबानी हमेशा से ही अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. नए साल पर जामनगर में हुए सेलिब्रेशन में भी उनका जुदा अंदाज देखने को मिला.

जामनगर में दिखा जुदा अंदाज

नीता अंबानी ने ऑस्कर डी ला रेंटा की कफ्तान गाउन पहन सबको दीवाना बना दिया. गाउन पर क्रिस्टल लीफ लगे हुए थे. 

स्‍टायलिश गाउन में आईं नजर 

गाउन में राउंड नेकलाइन के साथ शीर फैब्रिक का इस्‍तेमाल किया गया था, जिसमें सिल्वर एक्सेंट्स का काम किया गया था. 

सिल्‍वर वर्क का था काम

इस कफ्तान गाउन के कंधे के पोर्शन को काफी स्‍टायलिश बनाया गया था. ये डिजाइन के अलावा अपने कंफर्ट को लेकर भी काफी बढि़या था. 

स्‍टायल के साथ था कंफर्ट 

मेटैलिक फैब्रिक से बना यह गाउन नीता अंबानी की पर्सनाल्‍टी में चार चांद लगा रहा था. नए साल के जश्‍न में इस ड्रेस को पहनकर नीता अंबानी ने पूरी महफिल लूट ली.

किस फ्रैबिक का हुआ यूज?

इस गाउन की कीमत 1,54,089 रुपये है. इसे ईवनिंग ड्रेसेस बनाने वाले पाॅपुलर ब्रांड ऑस्कर डी ला रेंटा ने तैयार किया है.

कितनी है कीमत?

इस ब्रांड के कपड़े एमी एडम्स, सारा जेसिका पार्कर और पेनेलोप क्रूज जैसी हॉलीवुड एकट्रेस ने पहनें हैं, अब नीता अंबानी ने इसमें जलवा बिखेरा है.

इन सेलेब्‍स ने किया कैरी 

फ्लोर-लेंथ हेमलाइन वाले इस गाउन को और बेहतर बनाने के लिए नीता अंबानी ने अपने कंधों पर एक सॉफ्ट जैकेट भी कैरी किया.

जैकेट भी किया ऐड 

उन्‍होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल को चुना, जो लूज वेव्स में स्टाइल किया गया था. 

कैसा था लुक?