कभी 800 रुपये की नौकरी करती थीं नीता अंबानी, मुकेश से शादी के लिए रखी थी ये शर्त 

11 Nov, 2024

Soma Roy

देश के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी अपनी लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल के लिए जानी जाती है. 11 नवंबर को नीता अपना 60वां जन्‍मदिन मना रही हैं.

लग्‍जरी लाइस्‍टायल की मालकिन 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन की भूमिका निभाने से लेकर IPL टीम की मालकिन नीता अंबानी  का नाम देश की पावरफुल महिलाओं में से एक है.

पावरफुल महिलाओं  में शामिल 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में नीता अंबानी की निजी संपत्ति करीब 2,340  से लेकर 2,510 करोड़ रुपये है, लेकिन क्‍या आपको पता है एक समय उनकी सैलरी महज 800 रुपये थी.

कितनी है संपत्ति?

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले एक मिडिल क्‍लास गुजराती परिवार से ताल्‍लुख रखती थीं.

मिडिल क्‍लास परिवार की  हैं नीता 

शादी से पहले वह एक स्‍कूल में पढ़ाने का काम करती थीं. उन्‍होंने सिमी गरेवाल को पहले दिए एक इंटरव्‍यू में बताया था कि वह सनफ्लावर नर्सरी स्‍कूल में टीचर थीं. 

स्‍कूल में पढ़ाती थीं नीता 

नीता को टीचिंग के लिए 800 रुपये हर महीने सैलरी मिलती थी.  उनके इस काम पर उस वक्‍त कई लोग हंसते थे, लेकिन पढ़ाने से उन्‍हें खुशी मिलती थी. 

कितनी मिलती थी सैलरी?

नीता अंबानी ने इंटरव्‍यू में यह भी बताया था कि मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले उन्‍होंने शर्त रखी थी कि वह विवाह के बाद भी पढ़ाना जारी रखेंगी.

शादी के लिए रखी शर्त 

मुकेश अंबानी की हामी के बाद ही उन्‍होंने उनसे शादी की थी. शादी के बाद नीता ने कई साल टीचिंग का काम किया.  

पढ़ाने का काम रखा जारी 

नीता अंबानी, धीरुभाई अंबानी स्कूल को चलाने में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.  इसमें शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्‍गजों के बच्‍चों ने पढ़ाई की है.

संभाल रहीं ये जिम्‍मेदारी