11 Nov, 2024
Soma Roy
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है. 11 नवंबर को नीता अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन की भूमिका निभाने से लेकर IPL टीम की मालकिन नीता अंबानी का नाम देश की पावरफुल महिलाओं में से एक है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में नीता अंबानी की निजी संपत्ति करीब 2,340 से लेकर 2,510 करोड़ रुपये है, लेकिन क्या आपको पता है एक समय उनकी सैलरी महज 800 रुपये थी.
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले एक मिडिल क्लास गुजराती परिवार से ताल्लुख रखती थीं.
शादी से पहले वह एक स्कूल में पढ़ाने का काम करती थीं. उन्होंने सिमी गरेवाल को पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सनफ्लावर नर्सरी स्कूल में टीचर थीं.
नीता को टीचिंग के लिए 800 रुपये हर महीने सैलरी मिलती थी. उनके इस काम पर उस वक्त कई लोग हंसते थे, लेकिन पढ़ाने से उन्हें खुशी मिलती थी.
नीता अंबानी ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले उन्होंने शर्त रखी थी कि वह विवाह के बाद भी पढ़ाना जारी रखेंगी.
मुकेश अंबानी की हामी के बाद ही उन्होंने उनसे शादी की थी. शादी के बाद नीता ने कई साल टीचिंग का काम किया.
नीता अंबानी, धीरुभाई अंबानी स्कूल को चलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसमें शाहरुख और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के बच्चों ने पढ़ाई की है.