यूरोप जाने की जरूरत नहीं, ये हिल स्टेशन देंगे पूरी वाइब

   07 April 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप कम बजट में यूरोप की वाइब लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको साउथ इंडिया के उन हिल स्टेशन का नाम बताएंगे जहां जाकर आप यूरोप जैसा आनंद उठाएंगे और वो भी अपने बजट में. 

यूरोप जैसी वाइब

यहां पर अंग्रेजी शैली के कॉटेज, चाय के बागान और नीलगिरि की टॉय ट्रेन आपको पुराने ब्रिटिश गांव जैसा एहसास कराएगा.

कुन्नूर, तमिलनाडु

जैसे यूरोप का स्विट्जरलैंड है वैसे ही भारत का मुन्नार है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, ठंडी हवा और नीलकुंरिजी फूलों की सुंदरता इसे खास बनाती है. 

मुन्नार, केरल

अंग्रेजों के टाइम से ही यह हिल स्टेशन काफी चर्चा में रहा है. यहां के चाय के बागन और टॉय ट्रेन ब्रिटिश कालीन बंगलों के वजह से इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है.  

ऊटी, तमिलनाडू

शांत वातावरण, खूबसूरत चाय के बागान और एल्क फॉल्स इसे एक छिपे हुए अंग्रेजी गांव जैसा बनाते हैं. यहां की जगह आपको आयरलैंड का फिल कराएंगा.

कोटागिरी, तमिलनाडु

यह कर्नाटक में स्थित है, जिसे भारत का स्कॉट लैंड कहा जाता है. यहां की हरियाली और कॉफी के बागान काफी सुंदर है. 

कुर्ग, कर्नाटक 

तमिलनाडु का ये हिल स्टेशन अपने संतरे और इलायची के बागानों के लिए काफी फेमस है.

यरकौड, तमिनाडु

वायनाड केरल में स्थित एक ट्रैकिंग प्वाइंट्स, मासालों का बागान और झीलों के लिए जाना जाता है. 

वायनाड, केरल