ब्रोकरेज की रिपोर्ट आते ही SBI बना राकेट

9 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

नोमुरा ने SBI पर अपनी "खरीदारी बनाए रखें" की सिफारिश दी है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

NOMURA ने इस शेयर के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है.

क्या है टारगेट प्राइस?

शेयर फिलहाल NSE पर 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 801 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 1 साल में 35 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 218 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक  तक 6,97,949 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 1.70 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 10.28 है.

कंपनी का फंडामेंटल

यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई में है.

क्या करती है कंपनी?