6 March 2025
Soma Roy
28 मार्च 2025 को नॉर्वेजियन एक्वा क्रूज शिप अपनी पहली यात्रा पर निकलेगा. इसे खास मनोरंजन और खूबसूरत चीजों की वजह से "समुद्र का थीम पार्क" कहा जा रहा है.
इस क्रूज में दुनिया का पहला हाइब्रिड रोलर और वॉटर कोस्टर है. यह रोमांचक स्लाइड 3 मंजिल ऊंची है और जहाज के चारों ओर घूमती है.
दुनिया का पहला वॉटर कोस्टर
क्रूज में एक 10 मंजिल ऊंची फ्री-फॉल स्लाइड भी है, जो "द ड्रॉप" के नाम से मशहूर है. ये रोमांच के शौकीनों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा.
10 मंजिल ऊंची स्लाइड
यह क्रूज शिप 1,056 फीट लंबा है. इसमें 1,760 केबिन हैं और पूरी क्षमता पर यह 3,571 यात्रियों को ले जा सकता है.
क्रूज का आकार
नॉर्वेजियन एक्वा में ढेर सारी लग्जरी सुविधाएं हैं, जैसे- इन्फिनिटी पूल, वाइब बीच क्लब और शानदार सूट्स, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बनाएंगे.
लग्जरी अनुभव
क्रूज में ग्लो कोर्ट नाम का एक डिजिटल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जहां दिन में LED फ्लोर पर गेम्स होंगे और रात में यह नाइटक्लब में बदल जाएगा.
ग्लो कोर्ट का जादू
इस जहाज की यात्राएं अगले कई महीनों के लिए प्लान की गई हैं. ये कैरिबियन, बरमूडा और ईस्टर्न कैरिबियन जैसे ठिकानों पर रुकेगा.
इन जगहों पर होगा स्टे
क्रूज कंपनी का दावा है कि ज्यादातर टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं. ऐसे में यात्रियों को अगले सफर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
टिकटों की भारी डिमांड