28 March 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप अपनी छुट्टियों में भारत के ऐसे हिल स्टेशनों की सैर करने की योजना बना रहे हैं, जहां की हवा का एक्यूआई बहुत कम हो, तो आज हम आपको ऐसे ही 7 हिल स्टेशनों के नाम बताएंगे, जहां आप अपनी छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं.
अगर आप दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की भागदौड़ से उब गए हैं, तो आपके सबसे नजदीक स्थित यह हिल स्टेशन आपको आनंद देगा. यहां के घने ओक और देवदार के पेड़ आपको बहुत पसंद आएंगे. खास बात यह भी है कि यहां का एक्यूआई 45 से भी कम है.
लैंसडाउन, उत्तराखंड
यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के जंगल और कल-कल करती लिद्दर नदी आपका मन मोह लेंगी.
पहलगाम, जम्मू और कश्मीर
अगर आपको कॉफी पसंद है और आप इसके बागानों में जाकर इसका आनंद लेना चाहते हैं, तो मदिकेरी का हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट होगा. यहां आप ठंडे मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
मदिकेरी, कर्नाटक
तमिलनाडु का यह छोटा सा शहर चाय बागानों और औपनिवेशिक बंगलों के लिए फेमस है. अगर आप ताजी हवा और कम भीड़भाड़ वाली जगह जाना चाहते हैं, तो यह हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
कुन्नूर, तमिलनाडु
देहरादून में वह सब कुछ है, जो आप हिल स्टेशन की छुट्टियों में चाहते हैं. यहां मठ, मंदिर और गुरुद्वारा देखने लायक हैं.
देहरादून, उत्तराखंड
मार्च में शिलांग में वसंत ऋतु की शुरुआत होती है, जो यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. यहां आप धुंध भरी सुबह का आनंद ले सकते हैं और वार्ड्स झील की खूबसूरती देख सकते हैं.
शिलांग, मेघालय
हिमालय की तलहटी में बसा यह हिल स्टेशन, जो पवित्र गंगा नदी के किनारे स्थित है, योग और ध्यान का केंद्र बना हुआ है. यह जगह भी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
ब्रिटिश राज के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थल रहे ऊटी में आज भी औपनिवेशिक आकर्षण बरकरार है. यहां आपको कई तरह के वनस्पति उद्यान देखने को मिलेंगे.
ऊटी