25 Nov 2024
Pratik Waghmare
NFO यानी न्यू फंड ऑफर. ये एक नई म्यूचुअल फंडी स्कीम होती है. कुछ दिन तक खुले रहने के बाद ये बंद हो जाती है फिर इसमें नियमित ट्रेडिंग शुरू होती है.
यूनिट ज्यादा मिल सकती हैं. कई बार NFO का एक्सपेंस रेश्यो मौजूदा फंडो की तुलना में कम होता है. हालांकि, NFO के पिछले परफॉर्मेंस का डेटा नहीं होता.
यूनिट ज्यादा मिल सकती हैं. कई बार NFO का एक्सपेंस रेश्यो मौजूदा फंडो की तुलना में कम होता है. हालांकि, NFO के पिछले परफॉर्मेंस का डेटा नहीं होता.
यह फंड 25 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह फंड BSE के कुछ खास बिजनेस ग्रुप्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा है.
मोतीलाल ओसवाल का ये फंड 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स को फॉलो करता है.
ये फंड 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह मल्टीकैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स का मिक्स होगा.
ये फंड 27 नवंबर को खुलेगा से लेकर 11 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये कई बिजनेस साइकिल्स के आधार पर निवेश करता है.
ये फंड 27 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये अलग-अलग एसेट क्लासेज (जैसे इक्विटी, डेट और गोल्ड) में निवेश करेगा.
ये फंड 28 नवंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा.