IPO ही नहीं  इस हफ्ते खुल रहे 7 NFO पैसा लगाने का अच्छा मौका

25 Nov 2024

Pratik Waghmare

NFO यानी न्यू फंड ऑफर. ये एक नई म्यूचुअल फंडी स्कीम होती है. कुछ दिन तक खुले रहने के बाद ये बंद हो जाती है फिर इसमें नियमित ट्रेडिंग शुरू होती है.

क्या होता है NFO?

यूनिट ज्यादा मिल सकती हैं. कई बार NFO का एक्सपेंस रेश्यो मौजूदा फंडो की तुलना में कम होता है. हालांकि, NFO के पिछले परफॉर्मेंस का डेटा नहीं होता.

NFO में निवेश के फायदे?

यूनिट ज्यादा मिल सकती हैं. कई बार NFO का एक्सपेंस रेश्यो मौजूदा फंडो की तुलना में कम होता है. हालांकि, NFO के पिछले परफॉर्मेंस का डेटा नहीं होता.

Kotak Transportation & Logistics Fund

यह फंड 25 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह फंड BSE के कुछ खास बिजनेस ग्रुप्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा है. 

Tata BSE Select Business Groups Index Fund

मोतीलाल ओसवाल का ये फंड 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स को फॉलो करता है. 

Motilal Oswal Nifty  Capital Market Index Fund

ये फंड 26 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह मल्टीकैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स का मिक्स होगा.

Groww Multicap Fund

ये फंड 27 नवंबर को खुलेगा से लेकर 11 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये कई बिजनेस साइकिल्स के आधार पर निवेश करता है.

DSP Business Cycle Fund

ये फंड 27 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक खुला रहेगा. ये अलग-अलग एसेट क्लासेज (जैसे इक्विटी, डेट और गोल्ड) में निवेश करेगा.

Invesco India Multi Asset Allocation Fund

ये फंड 28 नवंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा.

Union Active Momentum Fund