US या सऊदी नहीं,  किसके पास है सबसे ज्यादा  ऑयल रिजर्व?

17 Oct 2024

Pratik Waghmare

दुनिया में सबसे ज्यादा तेल का भंडार साउथ अमेरिका के वेनेजुएला के पास 303 बैरेल है.

वेनेजुएला

इसके बाद सऊदी अरब आता है जिसके पास 258 बैरल ऑयल रिजर्व है.

सऊदी अरब

ईरान तीसरा सबसे बड़ा ऑयल रिजर्व वाला देश है, इसके पास 208 बैरल तेल रिजर्व है.

ईरान

चौथे नंबर पर कनाडा है जिसके पास 170 बैरल कच्चे तेल का भंडार है.

कनाडा 

टॉप 5 देशों में इराक का भी नाम है जिसके पास 145 बैरल तेल रिजर्व में हैं.

इराक

यूनाइटेड अरब अमीरात ऑयल रिजर्व मामले में दुनिया का 8वां सबसे बड़ा देश है, इसके पास 97 बैरल तेल रिजर्व है.

UAE

रूस भी तेल भंडार करने वाले टॉप 10 देशों की सूची में हैं, इसके पास 80 बैरल तेल रिजर्व में हैं.

रूस

अमेरिका टॉप 10 में नहीं 11वां सबसे बड़ा देश है जिसके पास 47 बैरल तेल रिजर्व में हैं.

अमेरिका

चीन तेल रिजर्व के मामले में काफी पीछे है, इसके पास 26 बैरल तेल रिजर्व में हैं.

चीन

भारत की रैंक बहुत ज्यादा पीछे है, इसके पास महज 4.6 बैरल तेल रिजर्व में हैं.

भारत