Nothing Phone 2a Community Edition फोन जल्द होगा लॉन्च 

17 Oct 2024

Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा.

Nothing Phone 2a Community Edition

Nothing Phone 2a के  कम्युनिटी एडिशन की डिजाइन शानदार है. कंपनी ने फोन की बाहरी डिजाइन पर काम किया है.

डिजाइन है शानदार

 हालांकि, Nothing Phone 2a पहले ही मार्केट में है. मगर कंपनी ने अपने अपडेटेड वर्जन को Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडीशन के तौर पर लॉन्च करने का फैसला किया है.

अपडेटेड वर्जन होगा

कार्ल पेई के इस ब्रांड ने फोन के मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. नथिंग को फोन को डिजाइन के लिए जाना जाता है.

डिजाइन के लिए फेमस है ब्रांड

Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन फोन अंधेरे में भी चमकेगा.

चमकेगा फोन

फोन का डिस्प्ले  6.7 इंच का होगा. साथ ही फोन में 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.

फोन का डिस्प्ले

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. साथ ही बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है.

 कैमरा फीचर

फोन की बैटरी 5000 mAh की होगी. जो कि बढ़िया बैकअप देगी.

फोन की बैटरी